Wednesday, October 2, 2019

फ्रांस में डारेक्टरी का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य क्या था

 जैकोबिन सरकार के दिनों मैं जिस तरह एक ही व्यक्ति या कार्यकारणी सदस्य के हाथों में सत्ता का केंद्रीयकरण हो गया था उसे रोकना ही फ्रांस में डारेक्टरी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण उद्देश्य था

कन्वेंशन

 नीदरलैंड्स में फ्रांस की सेनाओं की हार हुई इसका उत्तरदाई क्रांतिकारियों ने लुई को ठहराया और उसे पद से हटा दिया गया तथा कन्वेंशन की बैठक 20 सितंबर 1792  इसवी से शुरू हुई ताकि नया संविधान बनाया जाए जिसमें राजतंत्र ना हो

द गुइल्लोटाइन

गुइल्लोटाइन एक ऐसा उपकरण होता है जिसमें दो पोल खंभे तथा एक ब्लेड होता है जिसका प्रयोग किसी भी आदमी के सिर को धड़ से अलग करने के लिए किया जाता है किस यंत्र का नाम इस के अविष्कारक डॉक्टर गुइल्लोटाइन के नाम पर ही रखा गया था

उस फ्रांसीसी कारागार का नाम बताएं जिस पर लोगों ने धावा बोला था। इसका क्या कारण

फ्रांस के सैकड़ों लोगों ने जेल खाने या किले पर हमला किया व राजधानी पेरिस में ही था उसका नाम बेस्टील था लोगों को आशा थी कि उन्हें वहां पर एकत्र किया हुआ गोला बारूद हथियार आदि मिलेगा

प्रभावकारी पंफलेट किसने लिखा जिसे तृतीय एस्टेट कहा गया

अबे सीइयइस ने तीसरे वर्ग थर्ड एस्टेट क्या है नामक पत्रिका लिखी थी

टाउन हॉल के सामने कितने लोग इकट्ठे हुए थे जिन्होंने जनसेना के गठन करने का निर्णय लिया था

लगभग 7000 आदमी एवं औरतें टाउन हॉल के सामने इकट्ठे हुए थे जिन्होंने जल सेना केक गठित करने का निर्णय लिया

फ्रांसीसी क्रांति

14 जुलाई 1789 सुबह को मैं  पेरिस शहर में फ्रांस की क्रांति शुरू हुई थी

फ्रांस की क्रांति के कौन-कौन से तीन विचारों को प्रोत्साहित किया

स्वतंत्रता समानता एवं भाईचारा

आधुनिक विश्व के निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले घटनाओं

  1. फ्रांस की क्रांति
  2.  रूस की क्रांति
  3.  नाजीवाद का उदय एवं अंत

जीविका संकट किसे कहते हैं

ऐसी चरम स्थिति जब जीवित रहने के न्यूनतम साधन भी खतरे में पड़ने लगते हैं तब उसे जीविका संकट करते हैं

टाइल किसे कहते हैं

सीधे राज्य को अदा किए जाने वाले कर को टाइल  कहते हैं

टाइद का क्या अर्थ है

 चर्च द्वारा वसूल की किया जाने वाला कर टाइद कहलाता है। यह कर कृषि उपज के दसवें हिस्से के बराबर होता है

लिब्रे क्या है इसे कब समाप्त किया गया

फ्रांस की मुद्रा जिसे 1794 में समाप्त कर दिया गया

लुई 16 वे किस परिवार से संबंधित था

हुआ शासकों के बूवोऀ वंश से संबंधित था

लुई 16 वे जब 1774 में फ्रांस की राजगद्दी पर बैठा उस समय उसकी आयु क्या थी

20 वर्ष

Napoleon, telling the part in the French Revolution ?

Identify Napoleon, telling the part played by him in the French Revolution. Napoleon - He was a great French general, who won many battles f...