चीन का शासक अफीम के हानिकारक प्रभावों से भली-भांति परिचित था। इसीलिए उसने अफीम के तैयार करने (दवाई के अतिरिक्त) और किसी काम के लिए बेचने पर मना ही कर रखी थी। इस कारण उसने ब्रिटिश व्यापारियों को अपने देश में अफीम का व्यापार करने की आज्ञा नहीं दी।
Showing posts with label किसान और काश्तकार. Show all posts
Showing posts with label किसान और काश्तकार. Show all posts
Sunday, May 31, 2020
यूएसए में 1930 के दशक में मिट्टी भरी आंधियां क्यों चलना शुरू हो गई
1930 के दशक में यूएसए में निरंतर सूखा पड़ता रहा और वर्षा नदारद हो गई। तापमान चढ़ता गया और सुस्क आंधियों ने काले तूफान का रूप धारण कर लिया। ऐसे में समस्त इलाका ऐसा बन गया है जैसे कि वह रेत का एक बड़ा कटोरा हो।
मशीनों में निर्धन किसानों के जीवन को कैसे दुभर या कष्टमय बना दिया
छोटे किसानों को नई मशीनरी का आरंभ में कोई लाभ ना रहा। उन्होंने मशीनें खरीदने के लिए बैंकों से कर्ज लिया था परंतु जब वे यह कर्ज चुकाना सके तो उन्हें अपने खेत छोड़कर भागना पड़ा और अन्य स्थानों पर जाकर नौकरी करनी पड़ी।
यूएसए मैं बड़े जमींदारों के लिए बड़ी मशीनें क्या आकर्षण रखती थी?
यूएसए में बड़े जमींदारों को बड़ी-बड़ी मशीनों ने अनेक प्रकार के लाभ पहुंचाएं। इन मशीनों ने उन्हें उबड़ खाबड़ भूमियों को समतल बनाने को मां जंगल को काटने तथा खेती योग्य भूमि तैयार करने में बड़ी सहायता की।
1780 के दशक में अमेरिका के स्थानीय लोगों के जीवन के रूपरेखा
1780 के दशक में अमेरिका के स्थानीय लोगों मैं से कुछ तो एक ही अस्थान पर रखकर स्थित जीवन व्यतीत करते थे जबकि कुछ अन्य घुमंतू जीवन पसंद करते थे। वह शिकार करके, भोजन एकत्रित करके, तथा मछली आदि पकड़ कर अपना गुजारा करते थे। कुछ आने खेती करते थे जबकि कुछ शिकार पर भी निर्भर करते थे।
Sunday, April 26, 2020
जमींदारों को बाड़ाबंदी से क्या लाभ हुआ
- बाड़ाबंदी द्वारा वे भूमि में स्थाई सुधार ला सके।
- बाड़ाबंदी द्वारा वे बड़ी मात्रा में भेड़ बकरियों पाल सके और अपने अनाज को उत्पादन को बढ़ा सकें।
- बाड़ाबंदी ने धनी जमींदारों को अपने खेतों को विस्तृत करने में मदद की
इंग्लैंड में सांझी जमीन का क्या लाभ था
- इंग्लैंड की सांझी जमीन पर सभी गांव वालों का सांझा अधिकार होता था।
- जहां के जनसाधारण अपने भोजन के लिए बेर फल आदि कट्ठा कर सकते थे।
- अपने पशुओं को जरा सकते थे और जलाने के लिए लकड़ी चुन सकते थे
किस प्रकार बाड़ाबंदी ने स्त्री तथा बच्चों के जीवन को प्रभावित किया
बाड़ाबंदी ने स्त्री तथा बच्चों के जीवन को प्रभावित किया क्योंकि अब उनका पहले वाली भूमि में प्रवेश बंद हो गया था तथा उन्हें दूसरे क्षेत्रों में जाने के लिए विवश किया जा रहा था
चलते हल के बारे में संक्षेप में बताएं
चलते हल का सामने का भाग पहियों पर टिका रहता है पीछे पकड़ने का हत्था होता है जिससे हल चलाने वाला हल चलाता है
संयुक्त राज्य अमेरिका में किसने तथा कब फसल काटने की मशीन का आविष्कार किया
साइरस मैककोर्मिक मैं 1831 में
संयुक्त राज्य अमेरिका में 18वीं शताब्दी के अंत में कुल वन भूमि तथा घास भूमि की क्या स्थिति थी
18 वीं शताब्दी के अंत में वन आवरण अट्ठारह सौ मिलियन एकड़ भूमि पर था तथा घास भूमि 600 मिलियन एकड़ भूमि पर
दो कारण बताएं जिससे कि 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में बाड़ाबंदी आवश्यक हो गई
भूमि पर लंबी अवधि के लिए निवेश के कारण।
बाड़ाबंदी ने धनी किसानों को अपने नियंत्रण की भूमि को विकसित करने दिया क्योंकि बढ़ती बाजार के लिए अधिक उत्पादन जरूरी थी। बाजार तीन कारणों से बढ़ रहा था बढ़ती जनसंख्या नगरीकरण फ्रांस से युद्ध
बाड़ाबंदी ने धनी किसानों को अपने नियंत्रण की भूमि को विकसित करने दिया क्योंकि बढ़ती बाजार के लिए अधिक उत्पादन जरूरी थी। बाजार तीन कारणों से बढ़ रहा था बढ़ती जनसंख्या नगरीकरण फ्रांस से युद्ध
कैप्टेन स्विंग कौन था
कैप्टेन स्विंग एक काल्पनिक था जिसका प्रयोग इंग्लैंड में थ्रेशिंग मशीनों के विरोधियों द्वारा किया गया
16 वीं शताब्दी की पुरानी बाड़ाबंदी तथा 18 वीं शताब्दी की नई बाड़ाबंदी मैं मुख्य अंतर क्या था
नई बाड़ाबंदी पुरानी बाड़ाबंदी से भिन्न थी। 16 वीं शताब्दी की बाड़ाबंदी जिसमें भेड़ पालन को बढ़ावा मिलता था उसे 18वीं शताब्दी में अनाज उत्पादन करने के लिए घेर लिया गया। नई बाड़ाबंदी भीन्न संदर्भ में होने लगी जो समय परिवर्तन का एक प्रतीक बन गई
थ्रेशिंग मशीनों के मालिक के श्रमिकों द्वारा किस प्रकार की धमकी दी गई संक्षेप में बताएं
एक पत्र द्वारा निम्न वाक्य में धमकी दी गई - आपको यह सूचित किया जाता है कि यदि आपकी प्रेसिंग मशीन आपके द्वारा नष्ट की गई तो हम अपने श्रमिकों द्वारा करेंगे
अमेरिका का महान मैदान का क्षेत्र रेत के कटोरे के समान क्यों बन गया
क्योंकि एक तो 1930 के दशक में अमेरिका में एक भयंकर सूखा पड़ा और दूसरे अपने लालच में अमेरिका के जमींदारों ने हर प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति को काट डाला जिससे आंधियां इतनी तेज चलने लगी कि अमेरिका का महान मैदान रेत का एक कटोरा बनकर रह गया
1660 के दशक में किसानों ने क्यों चल जम की खेती करनी शुरू कर दी
क्योंकि यह फसल पशुओं के लिए एक उत्तम चारा सिद्ध हुई इसके अतिरिक्त इस फसल से जमीन में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है जो फसलों की वर्दी में काफी सहायक सिद्ध होती है
18वीं शताब्दी में भूमि को बाड़ाबंदी मैं क्यों लिया गया
18वीं शताब्दी में भूमि को बाड़ाबंदी मैं इसलिए दिया गया ताकि अधिक अनाज की पैदावार हो सके क्योंकि 1750 से 1900 के बीच में आबादी में 4 गुना इजाफा हो चुका था
Subscribe to:
Posts (Atom)
Napoleon, telling the part in the French Revolution ?
Identify Napoleon, telling the part played by him in the French Revolution. Napoleon - He was a great French general, who won many battles f...
-
हमें अहिंसा के रूप में एक ऐसी शक्ति प्राप्त हो गई है जिसे यदि संगठित कर लिया जाए तो वह संसार भर की सभी प्रबल तम हिंसात्मक शक्ति के गठजोड़ क...
-
जार निकोलस द्वितीय द्वारा गैर रूसी लोगों पर रूसी भाषा थोपी गई उसने उनकी संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश की थी
-
बाड़ाबंदी का अर्थ है भूमि का एक बड़ा टुकड़ा जिसके चारों ओर बाड़ाबंदी कर ली गई हो। इसके चारों ओर झाड़ियां लगा दी जाती थी ताकि दूसरे की भूमि ...