- बाड़ाबंदी द्वारा वे भूमि में स्थाई सुधार ला सके।
- बाड़ाबंदी द्वारा वे बड़ी मात्रा में भेड़ बकरियों पाल सके और अपने अनाज को उत्पादन को बढ़ा सकें।
- बाड़ाबंदी ने धनी जमींदारों को अपने खेतों को विस्तृत करने में मदद की
Sunday, April 26, 2020
जमींदारों को बाड़ाबंदी से क्या लाभ हुआ
इंग्लैंड में सांझी जमीन का क्या लाभ था
- इंग्लैंड की सांझी जमीन पर सभी गांव वालों का सांझा अधिकार होता था।
- जहां के जनसाधारण अपने भोजन के लिए बेर फल आदि कट्ठा कर सकते थे।
- अपने पशुओं को जरा सकते थे और जलाने के लिए लकड़ी चुन सकते थे
किस प्रकार बाड़ाबंदी ने स्त्री तथा बच्चों के जीवन को प्रभावित किया
बाड़ाबंदी ने स्त्री तथा बच्चों के जीवन को प्रभावित किया क्योंकि अब उनका पहले वाली भूमि में प्रवेश बंद हो गया था तथा उन्हें दूसरे क्षेत्रों में जाने के लिए विवश किया जा रहा था
चलते हल के बारे में संक्षेप में बताएं
चलते हल का सामने का भाग पहियों पर टिका रहता है पीछे पकड़ने का हत्था होता है जिससे हल चलाने वाला हल चलाता है
संयुक्त राज्य अमेरिका में किसने तथा कब फसल काटने की मशीन का आविष्कार किया
साइरस मैककोर्मिक मैं 1831 में
संयुक्त राज्य अमेरिका में 18वीं शताब्दी के अंत में कुल वन भूमि तथा घास भूमि की क्या स्थिति थी
18 वीं शताब्दी के अंत में वन आवरण अट्ठारह सौ मिलियन एकड़ भूमि पर था तथा घास भूमि 600 मिलियन एकड़ भूमि पर
दो कारण बताएं जिससे कि 18वीं शताब्दी में इंग्लैंड में बाड़ाबंदी आवश्यक हो गई
भूमि पर लंबी अवधि के लिए निवेश के कारण।
बाड़ाबंदी ने धनी किसानों को अपने नियंत्रण की भूमि को विकसित करने दिया क्योंकि बढ़ती बाजार के लिए अधिक उत्पादन जरूरी थी। बाजार तीन कारणों से बढ़ रहा था बढ़ती जनसंख्या नगरीकरण फ्रांस से युद्ध
बाड़ाबंदी ने धनी किसानों को अपने नियंत्रण की भूमि को विकसित करने दिया क्योंकि बढ़ती बाजार के लिए अधिक उत्पादन जरूरी थी। बाजार तीन कारणों से बढ़ रहा था बढ़ती जनसंख्या नगरीकरण फ्रांस से युद्ध
कैप्टेन स्विंग कौन था
कैप्टेन स्विंग एक काल्पनिक था जिसका प्रयोग इंग्लैंड में थ्रेशिंग मशीनों के विरोधियों द्वारा किया गया
16 वीं शताब्दी की पुरानी बाड़ाबंदी तथा 18 वीं शताब्दी की नई बाड़ाबंदी मैं मुख्य अंतर क्या था
नई बाड़ाबंदी पुरानी बाड़ाबंदी से भिन्न थी। 16 वीं शताब्दी की बाड़ाबंदी जिसमें भेड़ पालन को बढ़ावा मिलता था उसे 18वीं शताब्दी में अनाज उत्पादन करने के लिए घेर लिया गया। नई बाड़ाबंदी भीन्न संदर्भ में होने लगी जो समय परिवर्तन का एक प्रतीक बन गई
थ्रेशिंग मशीनों के मालिक के श्रमिकों द्वारा किस प्रकार की धमकी दी गई संक्षेप में बताएं
एक पत्र द्वारा निम्न वाक्य में धमकी दी गई - आपको यह सूचित किया जाता है कि यदि आपकी प्रेसिंग मशीन आपके द्वारा नष्ट की गई तो हम अपने श्रमिकों द्वारा करेंगे
अमेरिका का महान मैदान का क्षेत्र रेत के कटोरे के समान क्यों बन गया
क्योंकि एक तो 1930 के दशक में अमेरिका में एक भयंकर सूखा पड़ा और दूसरे अपने लालच में अमेरिका के जमींदारों ने हर प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति को काट डाला जिससे आंधियां इतनी तेज चलने लगी कि अमेरिका का महान मैदान रेत का एक कटोरा बनकर रह गया
1660 के दशक में किसानों ने क्यों चल जम की खेती करनी शुरू कर दी
क्योंकि यह फसल पशुओं के लिए एक उत्तम चारा सिद्ध हुई इसके अतिरिक्त इस फसल से जमीन में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है जो फसलों की वर्दी में काफी सहायक सिद्ध होती है
18वीं शताब्दी में भूमि को बाड़ाबंदी मैं क्यों लिया गया
18वीं शताब्दी में भूमि को बाड़ाबंदी मैं इसलिए दिया गया ताकि अधिक अनाज की पैदावार हो सके क्योंकि 1750 से 1900 के बीच में आबादी में 4 गुना इजाफा हो चुका था
16 वीं शताब्दी में भूमि को बाड़ाबंदी में क्यों लिया गया
ऐसा इसलिए किया गया कि भेड़ बकरियों को पालना आसान हो जाए
बाड़ाबंदी से आपका क्या तात्पर्य है
बाड़ाबंदी का अर्थ है भूमि का एक बड़ा टुकड़ा जिसके चारों ओर बाड़ाबंदी कर ली गई हो। इसके चारों ओर झाड़ियां लगा दी जाती थी ताकि दूसरे की भूमि से उसे अलग रखा जाए
Friday, April 24, 2020
सूखा चरवाहों को कैसे प्रभावित करता है
सूखा चरवाहों का जानी दुश्मन होता है क्योंकि सूखा पड़ने पर उनके पशु मरने लगते हैं और वे स्वयं अर्श से फर्श तक आ जाते हैं
भाबर किसे कहते हैं
गढ़वाल और कुमाऊं में निचली पहाड़ियों में शुष्क वन के क्षेत्रों को भावर कहा जाता है
गद्दी कौन है
हिमाचल प्रदेश में जो लोग अपने रे वालों के साथ पहाड़ों में ऊपर नीचे घूमते रहते हैं उन्हें गद्दी चरवाहे कहा जाता है
एक ऐसे समुदाय का नाम ले जिनके सदस्य आज भी बड़ी मात्रा में भेड़ बकरियां पालने का काम करते हैं
जम्मू और कश्मीर के गुज्जर बकरवाल समुदाय
घुमंतू किसे कहते हैं
वे लोग जो अपने निर्वाह के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान घूमते रहते हैं उन्हें घुमंतू कहा जाता है
बंजारे कौन थे
बंजारे चरवाहों का प्रसिद्ध कबीला माना जाता है जो देश के एक लंबे चौड़े भाग जैसे उत्तर प्रदेश पंजाब राजस्थान मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र आदि में आम पाए जाते थे
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश उत्तरांचल के पांच चरवाहों के नाम लिखें
- गुज्जर बकरवाल
- गद्दी गड़रिये
- भेटिया
- शेरपा
- किन्नौरी
चलवासी चरवाहे कौन है
चलवासी वे लोग हैं जोए का स्थान पर नहीं ठहरते अर्थात एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमते रहते हैं भारत के कई भागों में चलवासी चरवाहे हैं जो अपनी भीड़ तथा बकरियों के साथ घूमते हैं
बुग्याल के प्रमुख लक्षणों को लिखें
- बुग्याल सदियों में बर्फ से ढके रहते हैं तथा अप्रैल के बाद वह जीवन दिखाई देता है।
- अप्रैल के बाद सारे पर्वतीय क्षेत्र में घास ही घास दिखाई देती है।
- मानसून आने पर यह चरागाह वनस्पति से ढक जाते हैं तथा जंगली फूलों की चादर फैल जाती है।
बुग्याल का क्या अर्थ है
बुग्याल ऊंचे पर्वतों में 12000 फुट की ऊंचाई पर स्थित चरागाह है उदाहरण के लिए पूर्वी गढ़वाल के बुग्याल यहां प्रायः भेड़ चराई जाती है
वन वातावरण में नमी को कैसे जोड़ते हैं
वनों के पेड़ पौधों से जल निकलने या उड़ने की जो प्रक्रिया होती रहती है वह पर्यावरण या वातावरण में नमी को बढ़ाती है जल निकासी से एक फायदा यह है कि इससे जलवायु समान स्तर की बनी रहती है पराया जिन क्षेत्रों में वन जायदा होते हैं उनमें वर्षा कब होती है
वैज्ञानिक वानिकी की नई योजनाओं के अंतर्गत कौन कौन से कदम उठाए गए
- प्रकृति वनों को जिनमें विविध प्रजाती वाले बिट्स थे उन्हें काट डाला गया क्योंकि उनका उद्योगों में कोई इतना प्रयोग और लाभ नहीं हो सकता था।
- इनके स्थान पर एक ही प्रजाति के वृक्ष लगाए गए जिनकी देखभाल करना भी आसान था और जिन से होने वाले लाभ की भी अधिक संभावना थी।
किस क्षेत्र / देश में ऐसी परिस्थितियां मौजूद है जैसे कि बस्तर के जंगलों में पाई जाती है
जावा इंडोनेशिया मैं लगभग ऐसी परिस्थितियां मौजूद है जैसा कि बस्तर के जंगलों में पाई जाती है
बस्तर कहां है
यह स्थान छत्तीसगढ़ के सबसे दक्षिण भाग में स्थित है और आंध्र प्रदेश उड़ीसा और महाराष्ट्र आदि राज्यों के साथ इसकी सीमाएं लगती है
घुमंतू समूह या कबीले के नाम लिखें
कोरावा कराचा तथा येरुकुला यह तीनों समूह मद्रास प्रेसीडेंसी में रहने वाले थे
कितने चीतों बाघों और भेड़ियों को 1875 से 1925 की अवधि में मारा गया
80000 बाघों 150000 तेंदुआ और कोई दो लाख भेड़ियों को 1875 से 1925 की अवधि में मारा गया
झूम या घुमंतु खेती किसे कहते हैं
जब 1 के एक भाग को काटकर साफ करने के पश्चात उसमें अल्पकाल के लिए खेती की जाती है और उसकी उर्वरता समाप्त हो जाने पर उसे छोड़ कर आगे बढ़ लिया जाता है तो ऐसी अल्पकालीन कृषि को झूम या घुमंतू खेती कहा जाता है ऐसी किसी प्राया वन निवासी करते हैं
सागवान और साल जैसे वृक्षों को क्यों प्रोत्साहित किया गया
क्योंकि वे लंबे और सीधे होते हैं और उनसे जहाज और रेल के डिब्बे और पटरिया आसानी से बनाई जा सकती थी
सबसे अच्छे वन किन को माना जाता है
सबसे अच्छे जंगलों को आरक्षित वन कहा जाता है क्योंकि यह लोगों की दखल दादी से बिल्कुल सुरक्षित होते हैं
कब भारतीय वन्य सेवा शुरू की गई और कब पहला भारतीय वन्य कानून पास किया गया
भारतीय वन्य सेवा 1864 में शुरू की गई और भारतीय वन्य कानून 1865 में पास हुआ
बागान किसे कहते हैं
किसी विशेष प्रजाति के पौधे को सीधी कतारों में लगाने की प्रक्रिया को पौधारोपण या बागान कहते हैं
रेलवे की 1 मील लंबी पटरी को बनाने में कितने स्लीपर की आवश्यकता पड़ती थी
कोई 1707 से 2000 सिलीपरों के बीच
1780 1995 तक विश्व भर में वनों का कितना क्षेत्र उद्योगों कीर्ति चारागाह हो और जलाने की लकड़ी के लिए साफ किया गया
लगभग 140 लाख 1 किलोमीटर जो संसार के समस्त भूभाग का 9.3% है
हमें चरवाहा समुदायों वनवासियों घुमंतु किसानो और भोजन एकत्र कर्ताओं के विषय में क्यों जानकारी प्राप्त करनी चाहिए
क्योंकि यह समुदाय की आधुनिक जगत का महत्वपूर्ण भाग है जहां हम आज रह रहे हैं
गांव में अंग्रेजों द्वारा किस तरह की भूमि प्रयोग हेतु छोड़ी गई थी
जो भूमि बहुत ज्यादा दलदली एवं सामान्यता पहुंच से बाहर होती थी जहां पर आया मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी फूट पड़ती थी वही भूमि परंपरागत रूप मैं गांव वालों के सामान्य प्रयोग के लिए अंग्रेजों द्वारा छोड़ दी जाती थी
भारत के पश्चिमी घाटों अथवा अमेजन वनों में कुल विभिन्न तरह के जो पौधे पाए जाते हैं उनकी कुल संख्या लिखें
लगभग 500 विभिन्न पौधों की प्रजातियां भारत के पश्चिमी घाटों अथवा अमेजन वनों में पाई जाती है
स्लीपर से आप क्या समझते हैं
रेल की पटरी के आर पार लगे लकड़ी के तख्ते जो परियों को उनकी जगह पर रोके रखते हैं उसे स्लीपर करते हैं
वैज्ञानिक वानिकी क्या है
वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई जिसमें पुराने पेड़ काटकर उनकी जगह नए पेड़ लगाए जाते हैं वैज्ञानिक वानिकी कहलाता है
दूसरे विश्व युद्ध का जर्मनी पर बड़े दो मुख्य प्रभाव लिखें
दूसरे विश्वयुद्ध का जर्मनी पर पड़ने वाले दो प्रमुख प्रभाव निम्नांकित है :-
- दूसरे विश्व युद्ध के परिणाम स्वरुप जर्मनी पर चार विजय शक्तियों अर्थात सोवियत संघ अमेरिका ब्रिटेन तथा फ्रांस का अधिकार हो गया।
- पुनर्निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर सहायता योजना बनाई गई।
कब और किसके द्वारा म्युनिख समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे
म्युनिख समझौते पर 1938 में हस्ताक्षर किए गए थे।
इसमें एक तरफ तो ब्रिटेन और फ्रांस के प्रधानमंत्रियों ने तो दूसरी ओर जर्मनी तथा इटली के तानाशाह हो ने हस्ताक्षर किए थे
इसमें एक तरफ तो ब्रिटेन और फ्रांस के प्रधानमंत्रियों ने तो दूसरी ओर जर्मनी तथा इटली के तानाशाह हो ने हस्ताक्षर किए थे
जर्मनी में नाजीवाद के उदय के क्या कारण थे
- प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी की हार के कारण वहां की सरकार बहुत कमजोर हो गई थी और लोगों में असंतोष फैला हुआ था।
- जर्मनी के लोग साम्यवाद के बढ़ते प्रभाव से बहुत देवी थे और किसी साम्यवाद विरोधी सरकार किया स्थापना के पक्ष में थे अतः वह हिटलर को सत्ता में लाना चाहते थे।
म्यूनिख समझौते को तोड़ते हुए हिटलर को सुदतेनलैंड पर अधिकार की क्यों प्रेरणा मिली
- चेकोस्लोवाकिया के इस प्रदेश में नए ढंग के भारी उद्योग लगे हुए थे।
- सोवियत संघ की ओर जर्मन विस्तार की दृष्टि से यह प्रदेश जर्मनी के लिए युद्ध दृष्टि से महत्वपूर्ण था।
- इसमें लगभग 30 लाख जर्मन लोग रहते थे इसमें विश्व के सबसे बड़े युद्ध सामग्री के कारखाने थे।
नाजी आंदोलन अथवा नाजीवाद से क्या अभिप्राय है
नाजी आंदोलन अथवा नाजीवाद एक उग्र तानाशाही आंदोलन था जिसका नेता हिटलर था यह आंदोलन जर्मनी में चला और हिटलर जर्मनी का निरंकुश शासक बन गया नाजीवाद लोकतंत्र के बिल्कुल विपरीत था और सभी प्रकार के संसदीय संस्थानों को समाप्त करने के पक्ष में था नाजीवाद ने एक दल और नेता के सिद्धांत पर बल दिया
उन देशों के नाम बताएं जिन पर 1937 एवं 1939 के मध्य जर्मनी अधिकार स्थापित कर लिया था
जर्मनी ने मार्च 1936 में राइसलैंड पर अधिकार कर लिया था मार्च 1938 में ऑस्ट्रिया पर सितंबर 1938 सुदेतनलैंड पर मार्च 1939 में चेकोस्लोवाकिया तथा सितंबर 1939 में पोलैंड पर अधिकार कर लिया था
वी कौन से दो मुख्य कारण थे जिनकी वजह से जर्मनी में हिटलर का सत्ता प्राप्ति तक उदय हुआ था
- जर्मनी की प्रथम विश्व युद्ध में हार हुई थी बदले की भावना ने जर्मनी के लोगों को उकसाया इस पर योग हिटलर ने स्वयं के उदय के लिए किया।
- जर्मनी के लोग साम्यवाद के प्रतिकूल थे इसलिए वे किसी भी ऐसी सरकार के पक्षधर थे जो साम्यवाद विरोधी हो।
धुरी शक्तियों से क्या अभिप्राय है
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों के विरोधी जर्मनी जापान वह इडली के गुट को धुरी शक्तियां कहा गया
एडल्ट हिटलर की दो राजनीति महत्वाकांक्षी बताए
- एडोल्फ हिटलर अपने देश जर्मनी को विश्व की एक बड़ी ताकत बनाना चाहता था।
- उसकी यदि मधुकांत आई थी कि संपूर्ण यूरोप को जीत लिया जाए।
महात्मा गांधी ने एडोल्फ हिटलर को क्या नसीहत दी
हमें अहिंसा के रूप में एक ऐसी शक्ति प्राप्त हो गई है जिसे यदि संगठित कर लिया जाए तो वह संसार भर की सभी प्रबल तम हिंसात्मक शक्ति के गठजोड़ का मुकाबला कर सकती है
Thursday, April 23, 2020
राष्ट्रीय समाजवाद क्या है
नाजियों के अनुसार यह बड़े पूंजीवादी या अमेरिकी अर्थव्यवस्था से एक और और दूसरी ओर मार्क्स की अर्थव्यवस्था या बोलशविज्म से बहुत भिन्न है
इवेक्युएशन से नाजियों का क्या तात्पर्य था
इसका अर्थ था कि गैस चैंबरो में मारने के लिए लोगों को ले जाना
नाजी यूथ लीग की स्थापना कब हुई और 4 वर्षों के पश्चात इस का नया नाम क्या रखा गया
इसकी स्थापना 1922 ईस्वी में की गई और 4 वर्ष पश्चात इसका नाम बदलकर हिटलर युथ रख दिया गया
यातना शिविर या यातना गृह का क्या अर्थ है
विरोधी लोगों को बिना कोई मुकदमा चलाएं ऐसे बड़े कैदी कैंप में रखना जो ऐसी लोहे की तारों से सुरक्षित हो जिसमें बिजली दौड़ रही हो
सर्वहाराकरण का क्या अर्थ है
इसका अर्थ है कि निर्धनता क्या उस निम्न स्तर पर पहुंच जाना जिसमें प्रायर कामगार लोग होते हैं
अति मुद्रास्फीति से आपका क्या तात्पर्य है
जब वस्तुओं का मूल्य एकदम बढ़ जाए तब ऐसी अवस्था को अति मुद्रास्फीति कहा जाता है
नवंबर के अपराधी किसे कहा जाता है
समाजवादी कैथोलिक तथा डेमोक्रेट आदि लोग जिन्होंने वाईमर रिपब्लिकन का साथ दिया
न्यूरेमबर्ग में अंतरराष्ट्रीय सैनिक अदालत में स्थापित की गई
यह अदालत इसलिए स्थापित की गई ताकि ना जी युद्ध के लिए दोषी लोगों पर मानवता के विरुद्ध किए गए कार्यों के कारण मुकदमे चलाए जाएं
जिप्सी क्या थी
जिप्सी के नाम से श्रेणी बंद किए गए समूहों की अपनी सामुदायिक पहचान थी सिन्ती और रोमा ऐसे ही दो समुदाय थे
नार्डिक जर्मन आर्य कौन है
आर्य बताए जाने वालों की एक शाखा को नार्डिक जर्मन आर्य कहते हैं यह लोग उत्तरी यूरोपीय देशों में रहते थे और जर्मन या मिलते जुलते मूल के लोग थे
कंसंट्रेशन कैंप किसे कहते हैं
ऐसे संस्थान जहां बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के लोगों को कैद रखा जाता है यह कंसंट्रेशन कैंप बिजली का करंट दौड़ते कटीले तारों से गिरे रहते थे
प्रापेगैंडा से क्या समझते हैं
जनमत को प्रभावित करने के लिए किया जाने वाला एक खास तरह का प्रचार पोस्टर ओं फिल्मों और भाषण आदि के माध्यम से को प्रापेगैंडा कहते हैं
कुलक से क्या समझते हैं
रूस में जो किसान अच्छी हालत में थे उनके लिए यह नाम प्रयोग में लाया जाता था स्टालिन के क्लांस के दौरान आधुनिक खेतों के विकास हेतु तथा उन्हें उद्योगों की भांति मशीनों से कमाने के लिए यह आवश्यकता समझा गया कि पूरे रूस में कुलक को समाप्त कर दिया जाए
ड्यूमा क्या है
जय एक निर्वाचन द्वारा गठित रूचि सांसद थी इसका निर्माण जार ने 1905 की क्रांति के दौरान करने की अनुमति दी थी
क्रांति के उपरांत 1905 रूस के जार निकोलस द्वितीय ने जो तीन सुधार किए उनका वर्णन करें
- स्वतंत्र पूर्वक बोलने की स्वतंत्रता दे दी गई
- प्रेस की स्वतंत्रता
- संगठन बनाने की स्वतंत्रता
रूसी घुड़सवार सेना ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से क्यों इंकार कर दिया
क्योंकि व रूस के जार निकोलस द्वितीय के अन्याय पूर्ण कार्य से तंग आ चुके थे
जार निकोलस द्वितीय से गैर रूसी आप अप्रसन्न क्यों थे
जार निकोलस द्वितीय द्वारा गैर रूसी लोगों पर रूसी भाषा थोपी गई उसने उनकी संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश की थी
किन शक्तियों को केंद्रीय शक्तियां कहा जाता है
जर्मनी ऑस्ट्रिया और तुर्की को केंद्रीय शक्तियां कहा जाता है
किन शक्तियों को केंद्रीय शक्तियां कहा जाता है
जर्मनी ऑस्ट्रिया और तुर्की को केंद्रीय शक्तियां कहा जाता है
रूस की क्रांति की तत्कालिक उपलब्धियां क्या थी
- नया समाजवादी ढांचा :- रूसी क्रांति ने रूस में नए समाजवादी धन के समाज की स्थापना के कार्य को शुरू किया
- रूस को मजबूत किया :- रूसी क्रांति ने रूस को बहुत मजबूत देश बनाया था वह शीघ्र ही विश्व की एक बड़ी शक्ति बन कर उभरा
निर्वासित किसे कहते हैं
बलपूर्वक किसी व्यक्ति को उसी के देश से बाहर निकालना या भेजना निर्वासित कहलाता है
लेनिन के अप्रैल की तीन मांगे क्या थी
- युद्ध को बंद किया जाए
- भूमि किसानों को हस्तांतरण की जाए
- बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो
खानाबदोशीवाद से क्या समझते हो
जीवन व्यतीत करने की एक शैली जिसके अंतर्गत लोग एक स्थान पर अस्थाई रूप से नहीं रहते बल्कि अपनी रोजी कमाने के लिए एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र की ओर घूमते ही रहते हैं
उदारवादी कौन थे
कांग्रेस के भी नेता जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के आरंभिक दौर में 1885 ईसवी से लेकर 1905 ईस्वी तक कांग्रेस की बागडोर संभाले रखी उन्हें उदारवादी कहा जाता है ऐसे कुछ नेताओं में दादा भाई नौरोजी फिरोजशाह मेहता सुरेंद्रनाथ बनर्जी गोपाल कृष्ण गोखले एमजी रानाडे आदि के नाम से विशेषकर उल्लेखनीय हैं
Subscribe to:
Posts (Atom)
Napoleon, telling the part in the French Revolution ?
Identify Napoleon, telling the part played by him in the French Revolution. Napoleon - He was a great French general, who won many battles f...
-
हमें अहिंसा के रूप में एक ऐसी शक्ति प्राप्त हो गई है जिसे यदि संगठित कर लिया जाए तो वह संसार भर की सभी प्रबल तम हिंसात्मक शक्ति के गठजोड़ क...
-
किसी विशेष प्रजाति के पौधे को सीधी कतारों में लगाने की प्रक्रिया को पौधारोपण या बागान कहते हैं
-
जार निकोलस द्वितीय द्वारा गैर रूसी लोगों पर रूसी भाषा थोपी गई उसने उनकी संस्कृति को समाप्त करने की कोशिश की थी