Louis XVI telling the part played in the French Revolution?
Louis XVI was a despotic ruler of French. He was a man of mediocre intelligence and was obstinate. He was the deposed during the French Revolution of 1789 and subsequently, executed in 1793 A.D.
लुइ सोलहवाँ फ्रांस का एक निरंकुश शासक था। वह जिद्दी और बुद्धिहीन व्यक्ति था। उसका चरित्र दुर्बल और स्वभाव अस्थिर था वह सदा भोग विलास में डूबा रहता था। सरकारी अधिकारियों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं था। वह सरकारी खजाने को व्यर्थ के कार्यों में लूटाता था। उसके गलत स्वभाव के कारण ही फ्रांस की सरकार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। अंत में उसके दोषी स्वभाव के कारण तथा चरित्र अच्छा ना होने के कारण सन 1792 में उसे फांसी दे दी गई।
No comments:
Post a Comment